डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: आगामी तीन, चार और पांच दिसंबर 2024 को रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियनों के चुनाव के दृष्टिगत गुरुवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) ने अपना जनसंपर्क अभियान, आम सभा और गेट मीटिंग का शुभारंभ किया। इस क्रम में आज धनबाद आईओडब्ल्यू वन में एक आम सभा का आयोजन किया गया। यूनियन के मीडिया प्रभारी एन.के. खवास ने बताया कि सभा में उपस्थित वक्ताओं ने एआईआरएफ और ईसीआरकेयू द्वारा रेलवे मजदूरों के हित में किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने यूनियन की उपलब्धियों को रेलवे कर्मचारियों के समक्ष रखा और आश्वासन दिया कि भविष्य में यूनियन यूपीएस में पाई जा रही खामियों को दूर करने के लिए संघर्ष जारी रखेगी।
आम सभा में वक्ताओं ने रखी यूनियन की उपलब्धियां
सभा को संबोधित करते हुए धनबाद शाखा वन के संयोजक चमारी राम और केंद्रीय संगठन मंत्री सुभाष ने यूनियन की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। मंडल चुनाव प्रभारी राजेश कुमार और धनबाद शाखा दो के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी एन.के. खवास ने भी कर्मचारियों को यूनियन द्वारा किए गए प्रयासों और संघर्षों की जानकारी दी। वक्ताओं ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि यूनियन उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन
वक्ताओं ने सभा के दौरान रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं पर भी चर्चा की और यूपीएस में पाई जा रही खामियों को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने आश्वासन दिया कि यूनियन आने वाले दिनों में इन समस्याओं को दूर करने के लिए संघर्षरत रहेगी और हर संभव उपाय करेगी।
सभी कर्मचारी ईसीआरकेयू का किया समर्थन
सभा के अंत में सभी उपस्थित कर्मचारियों ने यूनियन के प्रति अपना समर्थन जताया और चुनाव में ईसीआरकेयू के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपेंद्र मंडल, पिंटू नंदन, आर.एन. विश्वकर्मा, रतन शंकर, विद्याभूषण, रंजीत कुमार, विश्वजीत मुखर्जी, पी. बनर्जी, जे.के. साव, परमेश्वर कुमार, राकेश प्रसाद, अजय कुमार सिंह, गुड्डू कुमार, राघवेंद्र, शशांक कुमार, अस्विनी, संजय शर्मा, जयदेव प्रमाणिक, रीतलाल, प्रभाकर कुमार, राज कुमार, अमित रंजन, बिनोद गोप, भीखन महतो, राजीव कुमार सिंह, बी.बी. आजाद, कृष्णा रज्जक, सुरेंद्र चौहान, वीरेंद्र, नारायण महतो सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।