HomeUncategorizedआर्डर देने पर यात्रियों के लिए सीट पर व्रत का खाना पहुँचाएगा...

आर्डर देने पर यात्रियों के लिए सीट पर व्रत का खाना पहुँचाएगा रेलवे : नवरात्रि व्रत में सफर के दौरान अब रेलवे ने शुरू की सेवा

मिरर मीडिया : नवरात्रि हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। नवरात्रि के 9 दिनों में व्रत रखकर लोग अलग-अलग तरह से पूजा अर्चना करते हैं। इस दौरान अगर व्रतियों को ट्रेन में सफर करना पड़े, तो व्रत के खाने को लेकर परेशान होना पड़ता है। ऐसे में रेलवे ने व्रत रखने वाले लोगों के लिए  व्रत के खाने की सेवा शुरू कर रहा है। सफर के दौरान खाने का आर्डर देने पर सीट पर व्रत का खाना पहुंच जाएगा।

आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग सेवा पर कर सकते हैं बुकिंग

ट्रेन में खाना ऑर्डर करने के लिए आईआरसीटीसी की कैटरिंग सेवा पर जाकर बुकिंग किया जा सकता हैं। अगर ट्रेन की टिकट यह सुविधा शुरू होने से पहले बुक की गई है तो ई- कैटरिंग कस्टमर केयर नंबर 1323 डायल करके भी खाने की बुकिंग की जा सकती हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular