हाजीपुर, 21 जनवरी 2025: मुख्यालय, हाजीपुर में आज तीन रेलकर्मियों/उनके आश्रितों ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही करने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि रेलकर्मियों की विभागीय समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक मंगलवार को महाप्रबंधक से मुलाकात का दिन निर्धारित किया गया है। इस प्रक्रिया के तहत रेलकर्मी पूर्व में कार्मिक विभाग में अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं और मंगलवार को अपनी समस्याओं को सीधे महाप्रबंधक के समक्ष रख सकते हैं।
रेल प्रशासन ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और उनकी शिकायतों का निस्तारण निश्चित समय सीमा के भीतर किया जाएगा।