मिरर मीडिया : रेलवे द्वारा अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में बुधवार को रेलवे ने रेलवे क्वार्टर समेत दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उसे अतिक्रमण मुक्त किया है। वहीं इस दौरान सीनियर डीईएन, आईओडब्ल्यू, समेत कई अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। हालांकि इस बाबत अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नज़र आये।

बताया जा रहा है अब तक रेलवे प्रशासन ने 6 क्वार्टर और 6 दुकानों को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। आपको बता दें कि बिना नोटिस के ही रेलवे ने बुलडोजर चला कर अतिक्रमण किये हुए दुकानों एवं रेलवे क्वार्टरों को खाली कराया है। यहाँ कई वर्षों से व्यवसायी फूलों का व्यापार कर रहे थे जिसपर रेलवे ने बुलडोजर चलाया है।