महाकुंभ 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने कुंभ मेला विशेष ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला लिया है। इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से श्रद्धालु सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे। निम्नलिखित ट्रेनें महाकुंभ मेला विशेष सेवा के तहत चलायी जाएंगी:
गाड़ी संख्या 01217/01218 – नागपुर-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल
गाड़ी संख्या 01217 (नागपुर-दानापुर): 26 जनवरी, 5, 9 और 23 फरवरी, 2025 को नागपुर से 10:00 बजे चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी, डीडीयू, बक्सर, आरा होते हुए 11:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01218 (दानापुर-नागपुर): 27 जनवरी, 6, 10 और 24 फरवरी, 2025 को दानापुर से 16:00 बजे चलेगी और अगले दिन 19:30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09019/09020 – वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल
गाड़ी संख्या 09019 (वलसाड-दानापुर): 8, 17, 21, 25 जनवरी और 8, 15, 19, 26 फरवरी, 2025 को वलसाड से 08:40 बजे चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी, डीडीयू, बक्सर, आरा होते हुए 18:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09020 (दानापुर-वलसाड): 9, 18, 22, 26 जनवरी और 9, 16, 20, 27 फरवरी, 2025 को दानापुर से 23:30 बजे चलेगी और अगले दिन 09:30 बजे वलसाड पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09021/09022 – वापी-गया महाकुंभ मेला स्पेशल
गाड़ी संख्या 09021 (वापी-गया): 9, 16, 18, 20, 22, 24 जनवरी और 7, 14, 18, 22 फरवरी, 2025 को वापी से 08:20 बजे चलेगी। यह ट्रेन गया पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09022 (गया-वापी): 10, 17, 19, 21, 23, 25 जनवरी और 8, 15, 19, 23 फरवरी, 2025 को गया से 22:00 बजे चलेगी और वापी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 06207/06208 – मैसूर-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल
गाड़ी संख्या 06207 (मैसूर-दानापुर): 18 जनवरी, 15 फरवरी और 1 मार्च, 2025 को मैसूर से 16:30 बजे चलेगी और 10:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 06208 (दानापुर-मैसूर): 22 जनवरी, 19 फरवरी और 5 मार्च, 2025 को दानापुर से 01:45 बजे चलेगी और 15:00 बजे मैसूर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03021/03022 – हावड़ा-टुंडला महाकुंभ मेला स्पेशल
गाड़ी संख्या 03021 (हावड़ा-टुंडला): 1 से 8 तक, 16, 20, 24 जनवरी और 5, 7, 14, 21, 26 फरवरी, 2025 को हावड़ा से 19:35 बजे चलेगी।
गाड़ी संख्या 03022 (टुंडला-हावड़ा): 3 से 10 तक