रेलवे ने चलाई 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

mirrormedia
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: होली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 03 जोड़ी आरक्षित और 04 जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल (02436/02435) 29 से 31 मार्च तक नई दिल्ली से सुबह 08:30 बजे खुलकर रात 20:10 बजे पटना पहुंचेगी, जबकि वापसी में 30 मार्च से 1 अप्रैल तक यही ट्रेन पटना से 08:30 बजे खुलकर रात 20:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (04088/04087) 29 मार्च से 1 अप्रैल तक नई दिल्ली से दोपहर 15:50 बजे चलकर अगले दिन 08:40 बजे पटना पहुंचेगी, जबकि वापसी में 29 मार्च से 2 अप्रैल तक यह ट्रेन पटना से दोपहर 12:00 बजे खुलकर अगले दिन 04:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

इसी तरह, नई दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल (04090/04089) 29 मार्च और 1 अप्रैल को सहरसा से शाम 18:45 बजे खुलकर अगले दिन पाटलिपुत्र होते हुए रात 18:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी, जबकि वापसी में 31 मार्च को नई दिल्ली से दोपहर 14:15 बजे खुलकर अगले दिन पाटलिपुत्र होते हुए 13:30 बजे सहरसा पहुंचेगी। आनंद विहार-भागलपुर अनारक्षित स्पेशल (04430/04429) 29 और 30 मार्च को आनंद विहार से दोपहर 12:40 बजे खुलकर अगले दिन 12:10 बजे भागलपुर पहुंचेगी, जबकि वापसी में 29 से 31 मार्च तक भागलपुर से 14:30 बजे खुलकर अगले दिन 14:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

दिल्ली-सहरसा अनारक्षित स्पेशल (04432/04431) 29 और 30 मार्च को दिल्ली से 15:20 बजे खुलकर अगले दिन 16:00 बजे सहरसा पहुंचेगी, जबकि वापसी में 30 और 31 मार्च को सहरसा से 20:00 बजे खुलकर अगले दिन 20:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली-जयनगर अनारक्षित स्पेशल (04434/04433) 29 और 30 मार्च को नई दिल्ली से 23:30 बजे खुलकर अगले दिन 23:00 बजे जयनगर पहुंचेगी, जबकि वापसी में 30 मार्च से 1 अप्रैल तक यह ट्रेन जयनगर से सुबह 04:00 बजे खुलकर अगले दिन 04:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

इसके अलावा, दिल्ली-कटिहार अनारक्षित स्पेशल (04438/04437) 29 और 30 मार्च को दिल्ली से 14:15 बजे खुलकर अगले दिन 13:40 बजे कटिहार पहुंचेगी, जबकि वापसी में 29 से 31 मार्च तक कटिहार से 18:45 बजे खुलकर अगले दिन 18:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यात्रीगण रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139, एनटीईएस वेब पोर्टल या मोबाइल एप के माध्यम से ट्रेनों की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views