बाघमारा अंचल कार्यालय के सीओ बाल किशोर महतो के खिलाफ मंगलवार को रैयतों ने ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले सैकड़ों रैयतों ने इंद्रा चौक से अंचल कार्यालय तक सीओ का पुतला लेकर शवयात्रा निकाली और कार्यालय परिसर के पास उसका दहन किया।
प्रदर्शनकारियों ने सीओ पर म्यूटेशन और ज़मीन डिजिटलीकरण के काम में मनमानी, भ्रष्टाचार और गरीब रैयतों से रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया। ग्राम स्वराज अभियान के संयोजक शंकर कुमार महतो और जगत महतो ने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर पहले आए आवेदनों की अनदेखी की जा रही है और बिना पैसे लिए कोई काम नहीं किया जा रहा।
प्रदर्शन के दौरान रैयतों के हाथों में कई तख्तियाँ थीं, जिन पर लिखा था – “हमारा सरकार, हमारा अधिकार”, “अफसरशाही नहीं चलेगी, RTI के तहत सूचना दो” और “म्यूटेशन और ऑनलाइन करना होगा”।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सभी रैयतों की समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक हर मंगलवार को इसी तरह का प्रदर्शन और शवयात्रा निकाली जाएगी। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है और सीओ पर लगे आरोपों की जांच होती है या नहीं