Homeधनबादधनबाद से राज सिन्हा एवं सिंदरी विधानसभा से तारा देवी ने किया...

धनबाद से राज सिन्हा एवं सिंदरी विधानसभा से तारा देवी ने किया नॉमिनेशन : शुक्रवार तक 75 नामांकन पत्र बिके : शनिवार और रविवार को नहीं होगा नामांकन

धनबाद एवं सिंदरी विधानसभा में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया जोरों पर रही। शुक्रवार को 38 सिंदरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी तारा देवी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार 40 धनबाद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी राज सिन्हा ने भी अपने नामांकन का दस्तावेज़ जमा किया।

नामांकन पत्रों की बढ़ती संख्या

अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन तक कुल 13 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे, जिसमें विभिन्न विधानसभाओं से सामान्य वर्ग और अनुसूचित जाति / जनजाति के अभ्यर्थी शामिल हैं।

38 सिंदरी विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग से 2 एवं अनुसूचित जाति / जनजाति से एक व्यक्ति ने नामांकन पत्र खरीदे।

39 निरसा विधानसभा से सामान्य वर्ग एवं अनुसूचित जाति / जनजाति के एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र खरीदे।

40 धनबाद विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग से 2 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे।

इसी तरह 41 झरिया, 42 टुंडी, और 43 बाघमारा विधानसभा में भी नामांकन पत्रों की खरीदारी हुई।

इस प्रकार शुक्रवार तक 75 नामांकन पत्र बिक चुके हैं, जिसमें 38 सिंदरी विधानसभा से 8, 39 निरसा से 7, 40 धनबाद से 20, 41 झरिया से 11, 42 टुंडी से 17 और 43 बाघमारा से 12 नामांकन पत्र शामिल हैं।

शनिवार और रविवार को नहीं होगा नामांकन

धनबाद जिले की सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आगामी शनिवार (26 अक्टूबर) और रविवार (27 अक्टूबर) को नामांकन की प्रक्रिया बंद रहेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जानकारी दी कि 26 अक्टूबर को माह का चौथा शनिवार और 27 अक्टूबर को रविवार होने के कारण इन दिनों में नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी। नामांकन पुनः सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी।

चुनावी माहौल में नामांकन प्रक्रिया की यह अस्थायी रोक प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के लिए महत्वपूर्ण समय का प्रतिनिधित्व करती है, जिससे नामांकन के लिए और तैयारियों का समय मिल सकेगा।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular