हीरापुर पानी टंकी मोड़ से तेलीपाड़ा, दामोदरपुर होते हुए करमाटाँड मोड़ तक है जर्ज़र पथ
मिरर मीडिया : धनबाद विधायक राज़ सिन्हा ने आज धनबाद स्थित हीरापुर पानी टंकी मोड़ से तेलीपाड़ा, दामोदरपुर होते हुए करमाटाँड मोड़ तक जर्जर पथ का नवीनीकरण एवं चौड़ीकरण करने की मांग को सदन में रखा।
इसके इतर अतिक्रमण मुक्त करते हुए सड़क का नवीनीकरण एवं चौड़ीकरण होने से गोबिंदपुर, संथाल परगना, सिंदरी, निरसा जाने वाली गाड़ियां इस रास्ते का प्रयोग कर सके।
वहीं मंत्री बादल पत्रलेख जी ने योजना को प्रक्रियाधीन मुक्त करते हुए जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश जिला प्रशासन को दिए जाने की बात कही।