मिरर मीडिया : धनबाद के नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 38 जर्ज़र सड़कों का मुद्दा धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सदन में उठाया। आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है जहाँ विधायक ने प्रमुखता से जर्ज़र हो चुकी सड़कों का मुद्दा उठाया है।
उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा जांच के नाम पर कार्य को रोक दिया गया था। सड़क में को जगह गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण सड़क की हालत काफी ख़राब है। इस दौरान विधायक राज़ सिन्हा ने कहा कि आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं होती रहती है और कई लोगों की इसमें जान भी जा चुकी है। अतः इस अत्यंत गंभीर मानते हुए जल्द से जल्द इस बनवाया जाए।