
देश: विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपनी अंतिम तैयारियों में लग गई है ताकि उनकी जीत सुनिश्चित हो सकें। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सात नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में प्रचार के लिए बुधवार को मिजोरम की यात्रा पर पहुंचे है।
भाजपा के राज्य प्रवक्ता एफ लालरेमसांगी ने बताया कि राजनाथ सिंह बांग्लादेश और त्रिपुरा की सीमा से लगे मिजोरम के पश्चिमी हिस्से में ममित और दक्षिण में सइहा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होना है। यहां क्षेत्रीय दल सक्रिय हैं और प्रत्याशियों की घोषणाएं जारी हैं। इस बीच एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने 174 प्रत्याशियों की संपत्ति, आपराधिक रिकार्ड और महिला-पुरुष के अनुपात का आकलन किया है।
वहीं , एक न्यूज एजेंसी बात करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि मिजोरम में इस बार भाजपा को ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा राज्य की सत्ता में आती है तो केंद्र के साथ-साथ राज्य में भी हमारी डबल इंजन की सरकार होगी।

