मिरर मीडिया : राजयसभा के उम्मीदवार को लेकर उहापोह की स्थिति पर आज विराम लग गया है। आपको बता दें जेएमएम की विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए जेएमएम के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बैठक में दो अहम बातों पर चर्चा की गई है। जिसमें पहला, राज्यसभा के उम्मीदवार को लेकर है। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि झामुमो का ही राज्यसभा का उम्मीदवार होगा। इस बाबत आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली जाएंगे और वहां पर सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे । राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर चर्चा करेंगे और उनसे सहमति मांगेंगे कि कांग्रेस का भी सहमति इस पर होनी चाहिए वही चंपई सोरेन परिवहन मंत्री ने कहा कि आज की बैठक में कई बातों पर चर्चा हुई है राज्यसभा उम्मीदवार पर विशेष रूप से चर्चा हुई एक उम्मीदवार झामुमो का होगा। इस पर कांग्रेस भी अपना सहमति दें।
वहीं दूसरा सरना धर्म कोड को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें जेएमएम के कई वरिष्ठ नेता नेतागण विधायक राष्ट्रपति भवन जाकर आने वाले संसद सत्र में इसे लॉ के रूप में पारित करवा सके। इसके अलावा राज्य में चल रहे वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की गई है कि भाजपा और केंद्र सरकार के द्वारा बार-बार राज्य सरकार को परेशान किया जा रहा है राज्य सभा चुनाव के बाद अगर इसी तरह का माहौल रहा तो जेएमएम एक बड़ा आंदोलन केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ करने जा रही है