धनबाद की बहनों के लिए रक्षाबंधन बना खास, खाते में मंईयां सम्मान योजना का पहुँचा 2,500 रुपये

KK Sagar
2 Min Read

रक्षाबंधन के अवसर पर झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत धनबाद जिले की 3,53,199 बहनों के बैंक खातों में जुलाई 2025 माह की सम्मान राशि का सीधा अंतरण किया है। प्रत्येक लाभुक को 2,500 रुपये की राशि दी गई है, जिससे कुल 88 करोड़ 29 लाख 97 हजार 500 रुपये का भुगतान हुआ है।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने बताया कि जून माह की सम्मान राशि का भुगतान भी पहले ही किया जा चुका है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, जिसके तहत हर माह 2,500 रुपये दिए जाते हैं।

जुलाई 2025 माह के लिए प्रखंड व अंचलवार लाभुकों की संख्या

  1. प्रखण्ड कार्यालय, बाघमारा – 46,032
  2. अंचल कार्यालय, बाघमारा – 7,395
  3. प्रखण्ड कार्यालय, बलियापुर – 21,917
  4. अंचल कार्यालय, बलियापुर – 1,159
  5. प्रखण्ड कार्यालय, धनबाद – 7,237
  6. अंचल कार्यालय, धनबाद – 35,011
  7. प्रखण्ड कार्यालय, एग्यारकुण्ड – 16,904
  8. अंचल कार्यालय, एग्यारकुण्ड – 5,251
  9. प्रखण्ड कार्यालय, गोविन्दपुर – 50,976
  10. अंचल कार्यालय, गोविन्दपुर – 848
  11. अंचल कार्यालय, झरिया – 44,733
  12. प्रखण्ड कार्यालय, कलियासोल – 20,123
  13. प्रखण्ड कार्यालय, निरसा – 24,272
  14. प्रखण्ड कार्यालय, पूर्वी टुण्डी – 9,860
  15. अंचल कार्यालय, पुटकी – 17,792
  16. प्रखण्ड कार्यालय, तोपचाँची – 26,976
  17. प्रखण्ड कार्यालय, टुण्डी – 16,713

कुल लाभुक – 3,53,199
कुल राशि – ₹88,29,97,500

उपायुक्त ने कहा कि जिन लाभुकों का आवेदन स्वीकृत है, लेकिन बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे लाभुक जल्द से जल्द आधार सीडिंग कराएं।

जिला स्तर पर लाभुकों का भौतिक सत्यापन कार्य तेज़ी से चल रहा है। योग्य पाए गए लाभुकों को योजना का लाभ मिलेगा। जिनका सत्यापन बाकी है, वे आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करें।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....