पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन चुने गए रमीज राजा

Upendra Kr. Pandey
1 Min Read

मिरर मीडिया : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज़ राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन चुने गए हैं। रमीज का कार्यकाल 3 साल का होगा। पीसीबी चुनाव आयुक्त, जस्टिस शेख अजमत सईद की अध्यक्षता में हुई एक विशेष बैठक में रमीज़ राजा को सर्वसम्मति से 3 साल के कार्यकाल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 36वें चेयरमैन के रूप में निर्विरोध चुना गया है। रमीज के पास क्रिकेट की शानदार समझ है और वह पाकिस्तान का इंटरनेशनल लेवल पर प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।

गौरतलब है कि, रमीज राजा ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 57 टेस्ट, 198 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 31.83 की औसत से 2833 रन बनाए, जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में रमीज ने 32.09 की एवरेज से 5841 रन ठोके। दोनों फॉर्मेट को मिलाकर रमीज राजा ने पाकिस्तान की तरफ से कुल 11 शतक लगाए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *