मिरर मीडिया : झारखण्ड मे एक सीट पर हो रहे रामगढ़ उपचुनाव की वोटो की गिनती जारी है।शुरूआती दौर मे एनडीए उमीदवार सुनीता चौधरी लगभग 36 हजार मतों से आगे चल रही है। बता दें कि चार उपचुनाव मे हार का सामना करने वाली एनडीए के लिए यह चुनाव जितना बहुत महत्वपूर्ण हैँ ।
इधर शुरूआती दौर के बढ़त से भाजपा काफी खुश दिखाई दे रही है। हालांकि फैसला मतगणना के अंतिम वोटो की गिनती के बाद है होगी। वहीं भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा की राज्य कि जनता अब धीरे धीरे समझ रही है कि लूट ओर भ्रष्टाचार से बचाना है तो एनडीए को चुनना होगा।
वही यूपीए गठबंधन दल के नेता मिथलेश ठाकुर ने कहा की अभी परिणाम नहीं आए है बाजी पलटेगी। गौरतलब है कि मतगणना का 8वाँ राउंड में एनडीए प्रत्याशी सुनिता चौधरी लगभग 36000 वोट से आगे चल रही है