रामगढ़: जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरूबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की सेमेस्टर-2 की छात्रा मैहर खान ने सोमवार शाम देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने पर कॉलेज प्रबंधन ने रजरप्पा थाना को मामले की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि छात्रा कॉलेज परिसर के हॉस्टल में नहीं, बल्कि कॉलेज के बाहर मुरूबंदा में मंदिर के समीप एक प्राइवेट लॉज में रह रही थी।
कॉलेज के उप प्राचार्य नजमुल इस्लाम ने बताया कि छात्रा हॉस्टल में न रहकर बाहर के निजी रूम में रह रही थी। घटना की जानकारी मिली है, लेकिन आत्महत्या के कारणों की पुष्टि फिलहाल नहीं की जा सकती।
रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि छात्रा अपने निजी कमरे में रहती थी और यह घटना कैसे घटी, इसकी जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और छात्रा के आत्महत्या करने के पीछे की वजहों को जानने का प्रयास कर रही है। कॉलेज प्रशासन ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।