रामगढ़ में विधायक ममता देवी का केंद्र सरकार पर हमला, VB-GRAM-G विधेयक को बताया मनरेगा की मूल भावना के खिलाफ

KK Sagar
3 Min Read

“मनरेगा बचाओ संकल्प” के तहत 10 जनवरी से 25 फरवरी तक चलेगा चरणबद्ध जनआंदोलन

रामगढ़ शहर स्थित होटल ला मैरिटल के सभागार में रामगढ़ विधायक सह जिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता देवी की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को देश के ग्रामीण गरीबों के लिए एक अधिकार-आधारित कानून बताते हुए कहा कि इस योजना ने करोड़ों परिवारों को रोजगार और आजीविका की सुरक्षा प्रदान की है।

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए VB-GRAM-G विधेयक पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि यह विधेयक मनरेगा की मूल भावना के खिलाफ है। ममता देवी ने आरोप लगाया कि यह प्रस्तावित कानून काम की कानूनी गारंटी को कमजोर करता है, ग्राम सभाओं और पंचायतों की भूमिका को सीमित करता है तथा मजदूरी भुगतान और रोजगार उपलब्धता में अनिश्चितता पैदा करेगा। इससे ग्रामीण मजदूरों, किसानों और समग्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचेगा।

विधायक ममता देवी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा “मनरेगा बचाओ संकल्प” अभियान के तहत 10 जनवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक चरणबद्ध जनआंदोलन चलाया जाएगा। इस आंदोलन के दौरान जिला, प्रखंड, पंचायत और राज्य स्तर पर उपवास, जनसंपर्क अभियान, शांतिपूर्ण धरना, ज्ञापन सौंपना, विधानसभा घेराव और क्षेत्रीय रैलियों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि VB-GRAM-G विधेयक को तत्काल वापस लिया जाए और मनरेगा को उसके मूल अधिकार-आधारित स्वरूप में और अधिक मजबूत किया जाए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी ग्रामीण मजदूरों, किसानों और आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।

प्रेस वार्ता में ये रहे मौजूद:

इस अवसर पर सीपी संतन, मुन्ना पासवान, पंकज तिवारी, दिनेश मुंडा, राजेंद्र चौधरी, अनू विश्वकर्मा, अख्तर आजाद, मजू जोशी, गोपाल मुंडा, अल्ताफ अंसारी, तैयब अंसारी, समसुद अंसारी, गगन करमाली, राजेश बेदिया, जिलानी अंसारी, गुलाम जिलानी, अली ईमाम, राजू वर्मा, प्रकाश करमाली, अहसन उल्लाह, आजाद सिंह, सुजीत पटेल, अमर यादव, मुख्तार अंसारी, अनिल सिंह सहित जिला प्रवक्ता व मीडिया चेयरमैन सह बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....