
Ramgarh News: शनिवार को दिन के 10:30 बजे भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार रामगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान वे मंदिर में आयोजित हवन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्य चुनाव आयुक्त की यह यात्रा धार्मिक और व्यक्तिगत थी, लेकिन उनकी उपस्थिति को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी ने विधिवत पूजा-पाठ कर मां छिन्नमस्तिका से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने की कामना की।