डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : रामनवमी दशमी विसर्जन झंडा जुलूस सुरक्षित गुजरने को लेकर जुगसलाई इलाकों को छोड़कर शहर के गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा में दोपहर 3 बजे से लेकर रात 11 बजे तक कुल 8 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसमें जुगसलाई विद्युत सब डिवीजन में सोमवार को दोपहर 3 बजे से लेकर रात 12 तक कुल 10 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
वहीं बिजली जीएम अजीत कुमार ने रामनवमी दशमी विसर्जन झंडा जुलूस को लेकर बिजली आपूर्ति काटने, चालू करने के अलावा बिजली की कही कोई समस्या होने पर जमशेदपुर समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडल में कंट्रोल रूम में कार्यालय अभियंता को अलर्ट रूम के बतौर अधिकारी को अलर्ट रहने को कहा है।
कंट्रोल रूम के अधिकारी के नंबर
जमशेदपुर- 9431135915, मानगो -9431135905, आदित्यपुर -9431135916, घाटशिला -9431135917, चाईबासा- 9431135918, चक्रधरपुर -9431135919, सरायकेला- 9431135920