HomeJharkhand NewsRanchiRanchi: आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में तेज़ी, 1051 आवेदन निपटाए गए,...

Ranchi: आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में तेज़ी, 1051 आवेदन निपटाए गए, 666 पर काम जारी

मिरर मीडिया संवाददाता, रांची: राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में रविवार को कुल 1051 आवेदनों का निष्पादन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 6360 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3269 फोकस स्कीम और 1831 बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के थे। अब तक फोकस स्कीम के 194 और बेनेफिशियरी स्कीम के 216 आवेदनों को निष्पादित किया गया है, जबकि 666 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। इसके साथ ही 552 लाभार्थियों को ऑन-द-स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

फोकस स्कीम के तहत प्राप्त आवेदन: फोकस स्कीम के तहत ‘अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ में 178, ‘अबुआ आवास’ में 2287, ‘सर्वजन पेंशन’ में 315, ‘सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना’ में 106, जाति प्रमाण पत्र में 141, आवासीय प्रमाण पत्र में 116 और आय प्रमाण पत्र के 126 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से ‘अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ के 67, ‘सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना’ के 6, जाति प्रमाण पत्र के 54, आवासीय प्रमाण पत्र के 38, और आय प्रमाण पत्र के 29 आवेदनों का निष्पादन किया गया है।

बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के तहत प्राप्त आवेदन: वृद्धा पेंशन के 160, विधवा पेंशन के 12, दिव्यांगजन पेंशन के 6, आयुष्मान कार्ड वितरण के 194, व्यक्तिगत वन पट्टा के 1, और अन्य 1458 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें वृद्धा पेंशन के 1, आयुष्मान कार्ड वितरण के 78 और 137 अन्य आवेदनों को निष्पादित किया गया।

शिकायत निवारण में भी तेजी: शिविरों में 89 शिकायतों का निवारण किया गया। इसमें राजस्व अभिलेख सुधार के 22, आय प्रमाण पत्र के 5, जन्म प्रमाण पत्र सुधार के 22, मृत्यु प्रमाण पत्र के 3, आधार कार्ड संशोधन के 67, राशन कार्ड संशोधन के 548 और बिजली संबंधी समस्याओं के 21 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से आय प्रमाण पत्र के 2, आधार कार्ड में 26, और राशन कार्ड में 61 शिकायतों का समाधान किया गया।

शिविर के दौरान 552 लाभार्थियों को मौके पर ही परिसंपत्तियों का वितरण किया गया, जिससे लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular