HomeJharkhand NewsRanchiRanchi: ब्लैकलिस्टेड संस्थानों द्वारा परीक्षा कराये जाने का मामला: बीजेवाईएम ने राज्यपाल...

Ranchi: ब्लैकलिस्टेड संस्थानों द्वारा परीक्षा कराये जाने का मामला: बीजेवाईएम ने राज्यपाल से की सीबीआई जांच कराने की मांग

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Ranchi जेएसएससी-पीजीटी परीक्षा में अनियमितताओं की शिकायत को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने किया।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि जेएसएससी-पीजीटी परीक्षा में ब्लैकलिस्टेड संस्थानों द्वारा परीक्षा करवाई गई, जिससे परीक्षा की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठते हैं। उन्होंने बताया कि पांच केंद्रों से लगभग 70 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जो अपने आप में संदेहास्पद है।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि 12 जून को इन संस्थानों को ब्लैकलिस्ट किया गया था, लेकिन 16 जून को इन्हीं संस्थानों से परिणाम मांगा गया। यह स्थिति स्पष्ट रूप से जांच की माँग करती है।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को परीक्षा में हुई गड़बड़ियों से जुड़े साक्ष्य भी प्रस्तुत किए और इस मामले की सीबीआई जाँच कराने की माँग की।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular