HomeJharkhand NewsRanchiRanchi: झारखंड युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, राजभवन मार्च की सफलता...

Ranchi: झारखंड युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, राजभवन मार्च की सफलता को लेकर हुई चर्चा

मिरर मीडिया संवाददाता, रांची: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अभिजीत राज की अध्यक्षता में आज कांग्रेस भवन, रांची में कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू और अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्य रूप से 18 दिसंबर को आयोजित राजभवन मार्च की सफलता को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही 21 दिसंबर के आभार समागम, 26 दिसंबर के शताब्दी समारोह और 28 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस की ऊर्जा और शक्ति अद्वितीय है। उन्होंने कहा, “युवा किसी भी कार्यक्रम को जनसैलाब में बदल सकते हैं। हमें इस महीने के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाना है। संगठन के विस्तार के लिए युवाओं को संघर्ष करना होगा और निष्ठापूर्वक लोगों की समस्याओं को समझना होगा, तभी संगठन से लोग जुड़ेंगे।

“कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजभवन मार्च में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। उन्होंने कहा, “युवा ही देश का भविष्य हैं, उन्हें संघर्ष के लिए हमेशा तैयार रहना होगा। अडानी मामले पर पूरे देश को एकजुट होने की जरूरत है, और कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे के साथ-साथ मणिपुर की घटनाओं को लेकर बेहद संवेदनशील है।”

बैठक के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी युवाओं को संगठित होकर आगामी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular