HomeJharkhand NewsRanchiRanchi: पेंशन राशि बढ़ाने की मांग को लेकर झरिया की पूर्व विधायक...

Ranchi: पेंशन राशि बढ़ाने की मांग को लेकर झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, पढ़ें पूरी खबर

मिरर मीडिया संवाददाता, रांची: झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभार्थियों को मिलने वाली ₹1000 की सहायता राशि को मईया सम्मान योजना की तर्ज पर ₹2500 प्रतिमाह अथवा उससे अधिक करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में पूर्व विधायक ने लिखा कि झारखंड सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं जैसे – मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, आदिम जनजाति पेंशन योजना, एचआईवी एड्स पीड़ित सहायता योजना, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वालंबन पेंशन योजना, और ट्रांसजेंडर समुदाय पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को ₹1000 प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में राज्य मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार पेंशन राशि ₹600 से बढ़ाकर ₹1000 की गई थी, लेकिन मौजूदा महंगाई को देखते हुए यह राशि अपर्याप्त है। वर्तमान में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत ₹1000 की राशि को बढ़ाकर ₹2500 प्रतिमाह कर दिया गया है। इसी तर्ज पर अन्य सभी पेंशन योजनाओं की राशि को भी बढ़ाने की जरूरत है।

पूर्णिमा नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन योजनाओं की राशि ₹1000 से बढ़ाकर ₹2500 या उससे अधिक प्रतिमाह की जाए, ताकि लाभार्थियों को आर्थिक राहत मिल सके।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व विधायक को इस मुद्दे पर सकारात्मक पहल का भरोसा दिलाया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular