मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Ranchi झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के सदस्यों ने केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कुसाई कॉलोनी, डोरंडा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया।
इस दौरान उन्होंने आउटसोर्स बंद करो, ठेकेदारों की मनमानी नहीं चलेगी, मानव दिवस कर्मियों को वापस करना होगा, एरिया घोटाले की जांच करो आदि नारों के साथ जुलूस निकाला।
घेराव के बाद, महाप्रबंधक पी.के. श्रीवास्तव ने श्रमिक संघ के साथ वार्ता की और संघ की ओर से सौंपे गए ज्ञापन के मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने एरियर घोटाले की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने की भी बात कही। श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि तीन दिनों के अंदर कर्मियों का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा और सौंपे गए ज्ञापन के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रघुवर सरकार के समय ऊर्जा निगम ने आउटसोर्स लाकर यहां के मजदूर कर्मचारियों का शोषण शुरू करवाया था, जो आज तक जारी है। उन्होंने हेमंत सरकार से आग्रह किया कि चुनाव के समय किए गए आउटसोर्स खत्म करने और नियमित नियुक्ति देने के वादे को निभाया जाए।
महाप्रबंधक को सौंपे गए ज्ञापन में सम्मिलित मांगे:
एरियर घोटाला जांच: 2017 से लेकर अब तक श्रम विभाग झारखंड सरकार द्वारा कई बार पे रिवीजन होता रहा, पर विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में एरियर का भुगतान सही तरीके से नहीं हो पाया है। इसकी जांच कमेटी गठित कर की जानी चाहिए।
साप्ताहिक विश्राम और मासिक भुगतान: श्रम मंत्रालय झारखंड सरकार द्वारा सप्ताह में एक दिन विश्राम समेत पूरे माह का भुगतान सुनिश्चित करने हेतु 11 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसका पालन संवेदकों ने अब तक नहीं किया है।
वेतन भुगतान: रांची और गुमला अंचल में संवेदकों द्वारा कई डिवीजन में दो महीने से भुगतान नहीं हो पाया है, जिससे दैनिक वेतन भोगी कर्मी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।
मानव दिवस बहाली: गुमला डिवीजन में वरीय प्रबंधक विनय कुमार सिंह द्वारा मानव दिवस कर्मियों की बहाली में अनियमितता बरती जा रही है। पुराने अनुभवी कर्मियों का समायोजन पहले किया जाना चाहिए।
वेतन कटौती: संवेदकों द्वारा मनमाने तरीके से भुगतान में कटौती की जा रही है, जिसका हिसाब नहीं दिया जा रहा है।
कर्मचारी शोषण: संवेदकों द्वारा चार लोगों से काम लिया जा रहा है और दो का ही पैसा चार में बांट दिया जा रहा है। शिकायत करने पर मानव दिवस को हटा दिया जाता है और नए लोगों की बहाली कर दी जाती है।
घेराव में अजय राय के साथ राज कुमार राज, अशोक कुमार, छोटेलाल कुमार, गुंजेश कुमार, मनोज कुमार, गोधन लोहरा, राजेंद्र राम, प्रवीण कुजूर, अशोक कुमार महतो, मुकेश यादव, रजनी कांत मेहता, प्रकाश नायक, संजीत कुमार महतो, सूरज साव, जगरू हषपूर्ति, अनिल तिग्गा, अरविंद कुमार महली, रामस्रिस्ट सिंह, मुकेश शाहू, आनंद प्रमाणिक सहित अन्य सदस्य शामिल थे।