रांची: झारखंड में रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने की मुहिम में एक और नाम जुड़ गया है। नामकुम थाना में पदस्थापित एक पुलिस पदाधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। आरोपी अफसर चंद्रदीप प्रसाद पर एक केस को सुलझाने के नाम पर 30,000 रुपये की मांग करने का आरोप है।
ACB की विशेष टीम ने पहले से योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के तुरंत बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई और मामले की जांच जारी है।
ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, “हम भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। चाहे कोई भी पद पर हो, यदि वह घूसखोरी में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह गिरफ्तारी जनता के बीच भरोसा बढ़ाने में सहायक मानी जा रही है, वहीं विभाग के अंदर भी एक संदेश गया है कि अब भ्रष्टाचार पर चुप्पी नहीं, कार्रवाई होगी।