
RANCHI NEWS: सीएम हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, कृषि, ग्रामीण विकास एवं गृह विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन कार्य प्रगति पर चर्चा की गई।
सीएम ने दिए विभागों को निर्देश
बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जाए, ताकि आम जनता को इनका अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने विशेष रूप से गरीबों, किसानों, महिलाओं और पिछड़े वर्गों के उत्थान से जुड़ी योजनाओं पर तेजी से कार्य करने पर जोर दिया।
नई योजनाएं प्रभावी तरीके से हो लागू- सीएम
स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। वहीं, कृषि विभाग को किसानों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए नई योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने का निर्देश दिया गया।
इस समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के सचिव और उच्च अधिकारी मौजूद रहे। सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए, ताकि जनता को इन योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।