
Ranchi News: राजधानी रांची में सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप निर्माण को लेकर उपजा विवाद अब उग्र रूप ले चुका है। सरना स्थल के समीप इस रैंप के निर्माण के विरोध में कई आदिवासी संगठन एकजुट हो गए हैं। इसी के तहत आज आदिवासी संगठन झारखंड सरकार के मंत्री चमरा लिंडा के लोधबगांव स्थित आवास का घेराव करने निकले हैं।
प्रदर्शन से पहले ही क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं।
आदिवासी संगठनों का कहना है कि रैंप का निर्माण धार्मिक आस्था से जुड़े सरना स्थल के समीप हो रहा है, जिससे उनकी भावनाएं आहत हो रही हैं। उनका दावा है कि प्रशासन ने बिना जनसमर्थन के यह निर्माण कार्य शुरू किया है। प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी हालात से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है।
आंदोलन की अगुवाई पूर्व शिक्षा मंत्री गीता उरांव कर रही हैं। आदिवासी संगठनों का कहना है कि जब तक रैंप निर्माण पर रोक नहीं लगती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
Ranchi News