HomeJharkhand NewsRanchi News: प्रचंड गर्मी से झारखंड वासियों को मिलेगी राहत, झमाझम बारिश...

Ranchi News: प्रचंड गर्मी से झारखंड वासियों को मिलेगी राहत, झमाझम बारिश से मौसम होगा cool

रांची: झारखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। आज दोपहर बाद से ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा आसमान में बादल छाए रहेंगे, और तापमान में गिरावट आएगी। जिससे लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

मौसम विभाग की माने तो 27 अप्रैल से झारखंड के मौसम के मिजाज में बदलाव के साथ ही अगले तीन दिनों तक झमाझम बारिश हो सकती है। 27 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्वी इलाकों में आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। वही कई जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है। जबकि राज्य के दक्षिण मध्य भाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

28 अप्रैल को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़ कर शेष भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात की आशंका है। उत्तर-पश्चिमी भागों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ आंधी, छिटपुट बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं लोगों को सुरक्षित स्थान में रहने की सलाह दी गई है।

Ranchi News/ weather/ jharkhand/ news/ ranchi/

Most Popular

error: Content is protected !!