लगातार कोयले की अवैध तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है बावजूद इसके कई जगहों पर इसका कारोबार बदस्तूर जारी है। बता दें कि कोयलांचल धनबाद में कोयले की अवैध खरीद बिक्री की शिकायत पर पुलिस मुख्यालय रांची की टीम ने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जगन्नाथ हार्ड कोक प्लांट में औचक छापेमारी की।
तय स्टॉक से लगभग 2500 टन अधिक कोयला जब्त
छापेमारी करने आई टीम ने तय स्टॉक से लगभग 2500 टन अधिक कोयला जब्त किया गया है। इतना ही नहीं इसके अलावा कई ट्रक भी लोड हो रहे थे जिनकी जांच पड़ताल भी चल रही है। स्टॉक के मिलान को लेकर खनन विभाग को पत्र प्रेषित की गई है जबकि सात वाहन जिसमें कोयल लोड थे उनकी जांच पड़ताल के लिए जिला परिवहन विभाग को पत्र लिखा गया है जिसमें वाहन मालिक का नाम सहित अन्य जानकारियां मांगी गई है
प्लांट में करीब 7 ट्रक पर लोड कोयला की कि जा रही है पड़ताल
पूरे स्टॉक का मिलान करने को लेकर जिला खनन विभाग को जांच हेतु पत्र प्रेषित किया गया है, खनन विभाग द्वारा जांच के बाद ही मालूम चल पाएगा की वस्तु स्थिति क्या है, वही हार्डकोर प्लांट में करीब 7 ट्रक जिस पर कोयला लोड थे उनकी जांच पड़ताल भी चल रही है ट्रक के वाहन मालिक सहित अन्य जांच के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र प्रेषित की गई है
जीटी रोड के आसपास स्थित कोक प्लांट में बड़े पैमाने पर खपाए जाते हैं अवैध कोयला
बता दें कि इन दिनों जीटी रोड के आसपास संचालित जगरनाथ हार्ड कोक के अलावा जगदम्बा वन और 2, अलका इस्पात, केशव हार्डकोक, तेतुलिया कोक प्लांट समेत कई अन्य हार्डकोक प्लांट में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खपाए जा रहे हैं जिसमें कई सिंडिकेट से जुड़े हुए लोग शामिल हैं। इन हार्डकोक प्लांट को कोयला अवैध खनन के कारण सस्ते दर पर मिल जाता है और कई दफा इन कोयले को डिस्को पेपर के माध्यम से देश के अलग-अलग राज्यों में अवस्थित कोयला मंडी में खपाया जाता है।
कोक प्लांट वरीय जनप्रतिनिधि के करीबी का
जिस प्लांट में आज छापेमारी हुई है वह एक वरीय जनप्रतिनिधि के करीबी का बताया जा रहा है भट्ठा का संचालन कतरास के सी गुप्ता नामक व्यक्ति के द्वारा किए जाने की बात सामने आ रही है जबकि कोयले की सप्लाई चौहान & चौहान के द्वारा किये जाने की खबर मुख्यालय को मिली थी। फिलहाल जिला खनन विभाग एवं डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती के नेतृत्व में जांच पड़ताल चल रही है।
जांच पूरी होने तक कार्य को बंद करने के निर्देश
फिलहाल जिला खनन विभाग एवं डीएसपी मुख्यालय वन के नेतृत्व में जांच पड़ताल चल रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही स्थिति का आकलन किया जा सकेगा। फिलहाल जांच पूरी होने तक कार्य को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं और बरवाअड्डा थाने की पुलिस को तैनात कर दिया गया है

