राज्य सरकार ने रांची के सदर अंचल अधिकारी मुंशी राम को रिश्वतकांड के मामले में निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद की गई है। जानकारी के अनुसार, मुंशी राम रांची के एक व्यक्ति से उसकी जमीन की मापी के लिए 37 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।
पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी, जिसके बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को रांची के कचहरी स्थित मुंशी राम के कार्यालय में छापेमारी की। यहां पर उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद एसीबी टीम ने मुंशी राम के घर पर भी छापेमारी की, जहां से 11 लाख 42 हजार रुपये नगद बरामद किए गए।
मामले की विस्तृत जांच जारी है और निलंबन के आदेश राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 2 जनवरी से प्रभावी माना गया है।