मिरर मीडिया : धनबाद के धर्णार्थियो को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने को लेकर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने रंधीर वर्मा चौक के समीप बने धरना स्थल का निरिक्षण किया और धरना स्थल के जिर्णोद्धार के लिए इंजिनियर के साथ कार्य में आने वाले खर्च का आकलन किया।

वहीं मिडिया को जानकारी देते हुए विधायक राज सिन्हा ने बताया की धरना स्थल तो सरकार के द्वारा वर्षों पहले बनवाया गया है पर आज तक इसके रख रखाव को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से किसी तरह की पहल नहीं की गई। पुरे जिले भर से राजनिति पार्टी हो या आम जन अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने को लेकर धरना प्रदर्शन करते हैं लेकिन धर्नार्थियो को सुविधाएं नहीं मिलती है अपने फंड से बहुत जल्द धरना स्थल को नया रुप दिया जाएगा।