Homeविदेशआर्थिक संकट के बीच रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति

आर्थिक संकट के बीच रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति

मिरर मीडिया : आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को नया राष्ट्रपति मिल गया है। रानिल विक्रमसिंघे को श्रीलंका की संसद ने नया राष्ट्रपति चुना है। बता दें कि श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज यानी बुधवार को सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ था। राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला तीन उम्मीदवारों के बीच था।

रानिल विक्रमसिंघे, डलास अल्हाप्पेरुमा और वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को मंगलवार को सांसदों ने राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों के रूप में प्रस्तावित किया था। इसके बाद बुधवार को रानिल विक्रमसिंघे चुनाव जीत गए और संसद ने उन्हें नया राष्ट्रपति नियुक्त किया है। बता दें कि वहां किसी भी उम्मीदवार को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए देश की 225 सदस्यीय संसद में 113 से अधिक मत हासिल करना जरूरी होता है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular