झाझा थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई : मात्र दो घंटे में मोबाइल और नगदी छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read
Oplus_16908288


झाझा थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और कुशलता का परिचय देते हुए मात्र दो घंटे के भीतर मोबाइल और नगद छिनतई की घटना का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 31 मई को झाझा बस स्टैंड के पास एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन एवं ₹5000 नगद छीन लिए। पीड़ित के आवेदन पर थाना कांड संख्या दर्ज कर पुलिस ने छापामारी टीम का गठन किया।

छापामारी टीम ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में घेराबंदी की और घटना के मात्र दो घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से घटना में छीना गया मोबाइल फोन एवं ₹3000 नकद बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. विट्टू उर्फ बंटू उर्फ सदानंद यादव, पिता – विश्वेश्वर यादव, निवासी – पुरानी बाजार, थाना झाझा
  2. कुन्दन यादव, पिता – साधु यादव, निवासी – सोहजनना, थाना झाझा

आपराधिक इतिहास:

दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें झाझा थाना कांड संख्या 101/24, 143/24, एवं 93/24 शामिल हैं।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

कार्रवाई में पु0नि0 संजय कुमार, सह थानाध्यक्ष, झाझा थाना एवं स0आ0 नि0 मुकेश कुमार सिंह, झाझा थाना सहित सशस्त्र बल एवं चालक की तत्परता भी सराहनीय रही।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....