मिरर मीडिया : धनबाद में अपराधियों का हौसला अपने चरम पर है। बेखौफ़ होकर अपराधी अब खुलेआम गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहें हैं। बता दें की बीती देर रात एक बार फिर वासेपुर में फायरिंग हुई है।
धनबाद के वासेपुर में हीरक रोड के सामने फायरिंग की गई है जिसमें इस बार मोबाइल कारोबारी को निशाना बनाया गया है और इस गोलिकांड में मोबाइल कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है जिस हमले में कारोबारी बुरी तरह घायल हो गया है।
वहीं घटना के बाद स्थानीय ने आनन फानन में घायल को धनबाद के असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए दुर्गापुर रेफर कर दिया गया। इधर सूत्रों कि माने तो कारोबारी, गैंगस्टर फहीम खान का करीबी माना जाता है।
वहीं घटना के बाद से एक बार फिर से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।