मिरर मीडिया : लगातार देश में ओमीक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि एक साथ दिल्ली में ही ओमीक्रॉन के 10 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में ओमीक्रॉन के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। ओमीक्रॉन देश के अब तक 11 राज्यों में दस्तक दे चुका है। ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के कुल 32 संक्रमित हैं। इस तरह देशभर में ओमीक्रॉन के कुल 113 मामले सामने आ चुके हैं।
WHO के अनुसार ओमीक्रॉन दक्षिण अफ्रीका में डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि कम्युनिटी स्प्रेड वाली जगहों पर ओमीक्रॉन के मामले डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा आ सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक ओमीक्रॉन के कहां कितने मामले मिले हैं.महाराष्ट्र- 32, दिल्ली- 22, राजस्थान- 17, कर्नाटक- 8, तेलंगाना- 8, केरल- 5, गुजरात- 5, आंध्र प्रदेश- 1, तमिलनाड़- 1, चंडीगढ़- 1, पश्चिम बंगाल में भी एक मामला सामने आया है।
लव अग्रवाल ने कहा कि दुनिया के 91 देशों में ओमीक्रॉन वेरिएंट मिला है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमीक्रॉन दक्षिण अफ्रीका में डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है। खास बात है कि दक्षिण अफ्रीका में डेल्टा वेरिएंट तेजी से नहीं फैला था। इसी के साथ डब्ल्यूएचओ ने संभावना जताई है कि अगर बड़ी आबादी में कोरोना फैलता है तो ओमीक्रॉन डेल्टा वैरिएंट को संक्रमण के मामले में पीछे छोड़ सकता है।