‘Mera eKYC’ ऐप से राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत: अब नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : खाद्य व आपूर्ति विभाग के विभिन्न खाद्यान्न सुरक्षा योजना के लाभुकों को ईकेवाईसी कराने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा समाहरणालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

बता दे कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (पीला व गुलाबी कार्डधारी) व झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (हरा कार्डधारी) को मिलने वाले अनाज के अलावे मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना, मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, चीनी वितरण योजना से जुड़े लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ‘Mera eKYC’ मोबाइल ऐप के उपयोग को लेकर आमजन को जागरूक करने की पहल की गई है।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले का प्रत्येक लाभुक समय पर और पारदर्शी तरीके से खाद्यान्न सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। इस जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को eKYC कराने के संबंध में जागरूक किया जाएगा, eKYC नहीं कराने वाले लाभुकों को आगे चलकर खाद्यान्न के उठाव में समस्या आ सकती है।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी जुल्फीकार अंसारी ने बताया कि लाभुक अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ‘मेरा eKYC ऐप’ का उपयोग कर घर बैठे ही eKYC प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं। इससे लाभुकों को अब राशन कार्ड से संबंधित कार्यों के लिए प्रखंड या जिला कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अपील है कि अयोग्य राशन कार्डधारी जनहित में अपना कार्ड सरेंडर करें ताकि योग्य लाभुकों को इसका लाभ मिल सके। खाद्यान्न वितरण में अनियमितता संबंधी शिकायत व समस्या लाभुक टोल फ्री नंबर 18002125512 व 1967 पर कर सकते है।

Share This Article