जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर स्थित वीर कुंवर सिंह मैदान में हर साल की तरह इस साल भी 5 अक्टूबर को दशहरा के दिन रावण का दहन होगा। इस बार गोविंदपुर में 51 फीट के रावण का पुतला दहन किया जाएगा। समिति के संयोजक राधेश्याम सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि अर्जुन मुंडा के हाथों रावण दहन किया जाएगा। इस अवसर पर करीब 2 घंटे की भव्य आतिशबाजी होगी। रावण दहन समिति के द्वारा बताया गया कि विजयदशमी के शुभ अवसर पर 5 अक्टूबर को संध्या 6 बजे से रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, संयोजक राधेश्याम सिंह, कमलेश सिंह, पवन सिंह, कामेश्वर पांडे, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, जगदीश मिश्रा, रमन झा समेत अन्य उपस्थित थे।
गोविंदपुर में जलेगा 51 फीट के रावण का पुतला, मंत्री अर्जुन मुंडा के हाथों होगा दहन

Leave a comment