डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को स्वास्थ्य समस्या के चलते चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें एसिडिटी की शिकायत हुई थी, जिसके बाद डॉक्टरों की निगरानी के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
आरबीआई प्रवक्ता ने दी जानकारी
आरबीआई के प्रवक्ता ने गवर्नर की स्थिति को लेकर बयान जारी किया। उन्होंने कहा, शक्तिकांत दास अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्हें निगरानी के तौर पर अस्पताल में रखा गया था। उनकी हालत स्थिर है, और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है।
गवर्नर पद पर बने रहने को लेकर उठे सवाल
शक्तिकांत दास का मौजूदा कार्यकाल 10 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या उन्हें गवर्नर के पद पर दोबारा नियुक्त किया जाएगा। दास ने 6 साल पहले उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद गवर्नर की जिम्मेदारी संभाली थी।
महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए पहचाने जाते हैं दास
अपने कार्यकाल के दौरान शक्तिकांत दास ने कोविड-19 महामारी के दौरान आर्थिक स्थिरता बनाए रखने और महंगाई पर नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। उनके नेतृत्व में आरबीआई ने नीतिगत निर्णयों में लचीलापन दिखाते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था को संतुलित रखने में मदद की।
इस घटना के बाद दास की सेहत पर नजर रखने के साथ-साथ उनके भविष्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।