RBI ने HDFC बैंक और श्रीराम फाइनेंस पर लगाया जुर्माना, जानिए वजह….

KK Sagar
2 Min Read


भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने नियामकीय नियमों के उल्लंघन पर दो बड़ी वित्तीय संस्थाओं – HDFC बैंक और श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड पर जुर्माना लगाया है।


🔹 HDFC बैंक पर ₹4.88 लाख का जुर्माना

HDFC बैंक पर भारत में विदेशी निवेश के नियमों के उल्लंघन को लेकर ₹4.88 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
RBI ने पहले बैंक को “कारण बताओ नोटिस” भेजा था। बैंक ने लिखित और मौखिक स्पष्टीकरण दिया, लेकिन जांच में यह पाया गया कि बैंक ने नियमों का उल्लंघन किया है। इसी आधार पर जुर्माना लगाया गया।


🔹 श्रीराम फाइनेंस पर ₹2.70 लाख का जुर्माना

श्रीराम फाइनेंस, जो एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, पर डिजिटल लोन दिशा-निर्देश, 2025 के उल्लंघन को लेकर ₹2.70 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
RBI की जांच में सामने आया कि कंपनी ने एक ग्राहक को लोन की राशि तीसरे पक्ष के बैंक खाते में ट्रांसफर की, जो कि स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है। नियमानुसार यह राशि सीधे ग्राहक के खाते में जानी चाहिए थी।


🔍 RBI ने क्या कहा?

RBI ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल नियामकीय अनुपालन की कमी के चलते की गई है।
इसका मकसद किसी भी व्यक्तिगत समझौते या लेन-देन की वैधता पर सवाल खड़ा करना नहीं है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....