HomeहजारीबागHazaribag1214 किलोमीटर दूरी तय कर 45 दिन में हजारीबाग पहुंचा GPO बाक्स...

1214 किलोमीटर दूरी तय कर 45 दिन में हजारीबाग पहुंचा GPO बाक्स लगा व्हाइट बेक्ड प्रजाती का गिद्ध : जासूसी पक्षी होने की अफवाह गलत

हजारीबाग में पूर्वी वन प्रमंडल के बगोदर वन क्षेत्र से डिवाइस लगा हुआ एक प्रवासी पक्षी गिद्ध पकड़े जाने की खबर है गिद्ध अस्वस्थ हालत में बरामद किया गया। वहीं पकड़े गए गिद्ध के पर लगे डिवाइस के ऊपर ढाका लिखा हुआ देखा गया है जिसके बाद से कई तरह के सवाल खड़े हो रहें हैं और तरह तरह की जासूसी की चर्चाए होने लगी है।

गिद्ध के जासूसी पक्षी होने की अफवाह गलत

इधर वन विभाग द्वारा पकड़े गए गिद्ध की जांच के बाद बताया कि गिद्ध के जासूसी पक्षी होने की अफवाह को गलत है। वन विभाग ने बयान जारी कर बताया है कि पक्षी के पंख में सोलर रेडियो कालर लगा हुआ है, जिस पर कांटेक्ट मेल आइडी भी लिखा है।

1214 किलोमीटर दूरी तय करते हुए 45 दिन में हजारीबाग पहुंचा गिद्ध

गिद्ध का वजन इसमें दर्शाया गया है। वहीं, गिद्ध के पंजे पर मेटालिक रंग का रिंग लगा है, जिसपर जीपीओ बाक्स 2624 ढाका बी 67 लिखा है। पक्षी विशेषज्ञों ने बताया कि बरामद गिद्ध व्हाइट बेक्ड प्रजाति का है। वहीं, यूके की आरएसपीबी नामक संस्था के विज्ञानियों ने उसपर 15 मई 2024 को टैगिंग की है। गिद्ध 1214 किलोमीटर दूरी तय करते हुए 45 दिन में हजारीबाग पहुंचा है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular