‘सेवा सप्ताह’ में रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी, प्रखंडों और नगर निकायों के शिविरों में आए 20 हजार से अधिक आवेदन

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के अंतर्गत आज 25 पंचायत और चारों नगर निकाय क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी नागरिकों की उपस्थिति दर्ज की गई। विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण भी किया गया। शिविरों में पहुंचे विधायकगण व पंचायत जनप्रतिनिधियों ने लाभुकों को योजनाओं की जानकारी देते हुए आगामी दिनों में आयोजित होने वाले शिविरों में भी अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सेवाओं और योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से प्राप्त हो। इस उद्देश्य से शिविरों का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

शिविर में अबतक दिव्यांग पेंशन के 24, वृद्धा पेंशन के 2009, विधवा पेंशन 76, भूमि की मापी के 29, भूमि धारण प्रमाण पत्र 24, दाखिल खारिज वादों का निष्पादन 63, मृत्यु प्रमाण पत्र के 76, जन्म प्रमाण पत्र 136, आय प्रमाण पत्र 531, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र 487, नया राशन कार्ड के 449, जाति प्रमाण पत्र के 645, झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 से जुड़ी अन्य सेवाएं के 281 आवेदन तथा अन्य लोककल्याणकारी योजनाओं के 15376 आवेदन प्राप्त हुए।

उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी व बीडीओ-सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि राईट टू सर्विस अंतर्गत चिन्हित सभी सेवाओं से संबंधित आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। कोई भी पात्र नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहें इसे सुनिश्चित करें।

Share This Article