मिरर मीडिया : रूस में कोरोना वायरस के मामले फिर चिंताजनक होकर सामने आ रहें हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से रिकॉर्ड 1,028 लोगों की जान चली गई, जो महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सबसे अधिक संख्या है। इसके साथ रूस में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 226,353 हो गई जो कि यूरोप में अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है।
महामारी को देखते हुए एक सप्ताह तक अवकाश घोषित किया जाने का राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को एक नॉन वर्किंग वीक घोषित करने और रूसी वर्कर्स को उनके ऑफिस से दूर रखने के मंत्रिमंडल के प्रस्ताव का समर्थन किया।
अधिकतर हेल्थ वर्कर्स के कोविड-19 मरीजों के इलाज में व्यस्त होने के कारण कुछ क्षेत्रों में सामान्य स्वास्थ्य सहायता सुविधाएं स्थगित कर दी गई हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण की रफ्तार भी उम्मीद से ज्यादा कम है। कुल 14.6 करोड़ की आबादी में से करीब 4.5 करोड़ (32 प्रतिशत) का ही पूर्ण टीकाकरण अब तक हुआ है।