HomeधनबादDhanbadDhanbad: विधानसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त और एसएसपी ने वल्नरेबल मतदान केंद्रों...

Dhanbad: विधानसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त और एसएसपी ने वल्नरेबल मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, भयमुक्त होकर की मतदान करने की अपील

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने निरसा विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उन्होंने विशेष रूप से वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और सुविधाओं की समीक्षा की।

मदनपुर स्थित मध्य विद्यालय (पूर्व भाग) के मतदान केंद्र संख्या 220 एवं मध्य विद्यालय (पश्चिम भाग) के वल्नरेबल मतदान केंद्र संख्या 222 का निरीक्षण करते हुए, दोनों अधिकारियों ने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को निर्देश दिया कि बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठकें नियमित रूप से की जाएं। इसके अलावा, उन्होंने मतदान केंद्रों पर सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मतदाताओं से की भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील:

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने वल्नरेबल मतदान केंद्र संख्या 222 के मतदाताओं से अपील की कि वे बिना किसी भय के लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

उन्होंने आश्वस्त किया कि मतदान के दिन पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे, जिससे मतदाता सुरक्षित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को चुनावी प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया और निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव उपाय किए जाने का भरोसा दिलाया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular