मिरर मीडिया धनबाद : सरकार द्वारा जारी आदेशों का पालन कराने हेतु जिला शिक्षा विभाग ने चुप्पी तोड़ दी है। आपको बता दें कि निजी विद्यालय द्वारा लगातार फीस को लेकर की जा रही मनमानी पर शिकंजा कसने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। इस बाबत जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि 25 अक्टूबर को दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभागार में सभी सीबीएसई विद्यालयों की बैठक बुलाई गई है जिसमे स्कूलों द्वारा लिए जा रहे हैं शुल्क के सम्बंध में सभी से वार्ता कर सरकार के आदेश का पालन करने के निर्देश दिए जाएंगे। वहीं नहीं मानने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
गौरतलब है कि निजी विद्यालयों के द्वारा शुल्क की मनमानी की लगातार शिकायतें शिक्षा विभाग को प्राप्त हो रही है जिसके बाद लगातार पत्राचार भी स्कूलों को किया जा चुका है। हालांकि इस संबंध में 31 अगस्त को धनबाद उपायुक्त ने भी सभी स्कूलों को पत्र जारी कर सरकार के आदेशों का अनुपालन कर शुल्क लेने के निर्देश दिए थे। शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के आलोक में कुल 28 स्कूलों ने अभी तक शुल्क से संबंधित ब्यौरा विभाग को जमा किए हैं।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेश ने बताया कि कुल 28 स्कूलों के द्वारा ब्यौरा दिया गया है सभी की समीक्षा की जा रही है बैठक से पहले सभी की समीक्षा कर उचित निर्णय लिया जाएगा एवं सरकार के द्वारा जारी आदेश के अनुसार शुल्क लेने को स्कूलों को निर्देश दिए जाएंगे।
बहरहाल निजी विद्यालय और जिला शिक्षा विभाग द्वारा खेले जा रहे छुपा-छुपी के इस खेल में अभिभावकों को कहाँ तक और कब तक राहत मिलती भी है या नहीं ये तो बैठक के बाद ही सामने आएगी। वहीं शिक्षा विभाग शिक्षण शुल्क को लेकर और मनमानी कर रहे हैं स्कूलों पर किस प्रकार से शिकंजा कसती है ये समय बताएगा।