Homeधनबादमहापर्व छठ को लेकर निगम ने तालाबों की सफाई युद्धस्तर पर शुरू...

महापर्व छठ को लेकर निगम ने तालाबों की सफाई युद्धस्तर पर शुरू की : वार्ड नंबर 25 के तालाबों की कि जा रही है सफाई

मिरर मीडिया : आस्था के महापर्व छठ को लेकर धनबाद के विभिन्न घाटों में नगर निगम द्वारा साफ सफाई प्रारंभ हो चुका है। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए वार्ड नंबर 25 के अंतर्गत आने वाले मांझी तालाब, तेली तालाब, खोखन तालाब की सफाई की जा रही हैं।

वार्ड नंबर 25 की सुपरवाइजर मधुमिता दास ने बताया कि नगर निगम के 15 सफाई कर्मचारी तालाबों की साफ-सफाई कर रहे हैं। तालाबों के बाद सड़कों की साफ-सफाई की जाएगी। माझीं तालाब की सफाई हो चुकी है जिसके बाद खोखन तालाब की सफाई की जा रही है।

वही पूर्व पार्षद प्रियरंजन ने बताया कि सौंदर्यकरण की दृष्टि से खोखन तालाब अमृत योजना के तहत निबंधित करा दिया गया है जल्दी राजेंद्र सरोवर तरह की तरह इस तालाब का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular