मिरर मीडिया : धनबाद में हो रहे जन समस्याओं को लेकर भाजपा नेता मुकेश पांडे ने मंगलवार को धनबाद उपायुक्त से मुलाकात क़ी एवं विभिन्न जन समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया।
इस बाबत उन्होंने बताया कि लगातार धनबाद में बिजली पानी की समस्याओं से जनता जूझ रही है साथ ही हर जगह सड़क क़ी हालत खस्ता है।वहीं उपायुक्त ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया और समस्याओं के समाधान को लेकर शीघ्र पहल करने की बात कही।
इस दौरान मुकेश पांडे ने उपायुक्त को गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिवादन किया। मौके पर उपस्थित मुकेश पांडे के साथ भाजपा नेता संतोष सिंह से मोहन सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।