मिरर मीडिया : बुधवार को बिजली महाप्रबंधक के कार्यालय में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में समीक्षा बैठक की गई इस दौरान रेवेन्यू को लेकर चर्चा की गई और वैसे उपभोक्ता जिनकी बिजली बिल ज्यादा दिनों से बकाया है उन्हें जागरूक करते हुए वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम से लाभान्वित करने पर भी चर्चा की गई।
पूरे मामले पर मिरर मीडिया से जानकारी साझा करते हुए अधीक्षण अभियंता सुविनेंद कश्यप ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान उपभोक्ताओं को सुदूर इलाकों में वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम के तहत लाभान्वित करने पर चर्चा की गई और नए वित्तीय वर्ष के लिए रेवेन्यू पर भी चर्चा हुई।
भीषण गर्मी में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर भी उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से समस्या आ रही है उन्हें दूर किया जा रहा है आने वाले समय में भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से लोगों को मिलेगी यह विभाग का प्रयास रहेगा।