मिरर मीडिया : बाहर मजदूरी करने जाने वाले श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टेशन पर श्रम विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन काउंटर की शुरुआत की गईं। बता दें कि मगंलवार को जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह द्वारा काउंटर का उदघाटन किया गया।

मीडिया से वार्ता के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि श्रमिकों के लिए ही यह बेहद ही महत्वपूर्ण है बाहर जाने वाले श्रमिकों का अगर रजिस्ट्रेशन होता है तो किसी भी प्रकार की आकस्मिक घटना घटने पर उन्हें उचित मुआवजा सरकार द्वारा मिलेगी।

वहीं श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि बहुत सारे ऐसे श्रमिक है जो बाहर में मजदूरी करते हैं रजिस्ट्रेशन नहीं होने से उन्हें सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति का लाभ नहीं मिल पाता है ऐसे में सभी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हो इसीलिए स्टेशन परिसर में काउंटर लगाया गया है जो कंपनी बिना रजिस्ट्रेशन के श्रमिकों को बाहर ले जाते हैं उनके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि सरकार द्वारा श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन जारी है अब तक करीब 4 लाख श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है वहीं कई श्रमिक ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है ऐसे में लोग स्टेशन के माध्यम से बाहर मजदूरी के लिए जाते हैं इसी को लेकर श्रम विभाग ने स्टेशन परिसर में रजिस्ट्रेशन हेतु काउंटर लगाया हैं ताकि जो भी मजदूर बाहर जाए उनका रजिस्ट्रेशन हो सके और कार्य करने का दौरान किसी भी प्रकार घटना पर उन्हें उचित मुआवजा सरकार द्वारा मिल सके।