बोकारो। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों के प्रति लगातार आस्था, निष्ठा और समर्पण दिखाने के लिए एहसान चिश्ती को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) विभाग में सचिव पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर बोकारो के नयामोड़ स्थित होटल वेस्टिन में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं, समर्थकों और स्थानीय लोगों ने गुलदस्ते, माला और गर्मजोशी से स्वागत कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई स्थानीय नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
नवनियुक्त सचिव एहसान चिश्ती ने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उसे वे पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और सक्रियता के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं पार्टी की नीतियों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाऊंगा और समाज के वंचित व पिछड़े वर्गों के हित में प्रभावी रूप से काम करूंगा।”
एहसान चिश्ती ने इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, OBC विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. अनिल जयहिंद और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे इनके नेतृत्व को और मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, पिछड़े वर्ग के लोगों की आवाज को मंच देने और समाज के हर वर्ग के साथ समरसता स्थापित करने की दिशा में वे हर संभव योगदान देंगे।

