कर्मचारियों को राहत : अनुकंपा समिति ने 4 आवेदन स्वीकृत किए, 5 नए कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त कुल 5 अनुकंपा आवेदन पर विचार-विमर्श किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा सभी आवेदनों की बारीकी से जांच की गई, जिसमें आवेदकों के आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज शामिल थे।

दस्तावेजों की जांच के समिति ने चार आवेदनों को नियुक्ति के लिए उपयुक्त मानते हुए अनुशंसा की। इनमें तीन आवेदक तृतीय वर्ग और एक आवेदक चतुर्थ वर्ग पद के लिए चयनित किए गए। एक आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण फिलहाल होल्ड पर रखा गया है।

तृतीय वर्ग में 4 व चतुर्थ वर्ग में 1 को मिला नियुक्ति पत्र

उपायुक्त द्वारा नव नियुक्त पांच कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। तृतीय वर्ग पदों पर मुस्कान मार्डी, कुणाल सिंह, शंकर सिंह व भाष्कर दास की नियुक्ति की गई, वहीं चतुर्थ वर्ग पद पर दोला साहू को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी नवचयनित कर्मियों को बधाई देते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान व उत्तरदायी रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में दायित्वबोध के साथ कार्य करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सभी से अपेक्षा है कि ईमानदारी और समर्पण भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Share This Article